कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर आल्टो गिरी, चालक की मौत

धर्मपुर— कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक आल्टो कार हाई-वे निर्माण कार्य में लगे डंगे में जा गिरी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य महिला को काफी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार पटियाला निवासी अमनदीप (28) पुत्र सुरेंद्र आल्टो कार नंबर एचआर 30 जी-2695 में सवार होकर शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था और जैसे ही वह कोटी के समीप पहुंचा तो उसका नियंत्रण वाहन से बिगड़ गया और गाड़ी फोरलेन निर्माण में लग रहे डंगे में जा गिरी, जिसके कारण अमनदीप को काफी चोटें लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही वाहन में सवार अन्य महिला शिल्पा (26) बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू लाया गया, जहां से महिला को चंडीगढ़ 32 सेक्टर स्थित अस्पताल में रैफर किया गया। मृतक अमनदीप के शव का पोस्टमार्टम ईएसआई अस्पताल में किया जा रहा है और पुलिस ने मामलाादर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ परवाणू मीनाक्षी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।