किराने की दुकान में चल रहे डिपो

By: Feb 8th, 2017 12:01 am

प्रदेश भर के 5500 डिपुओं में से अधिकतर डिपो संचालक कर रहे हेराफेरी

कुल्लू— प्रदेश के 5500 डिपुओं में से अधिकतर डिपो राशन की दुकानों में ही चल रहे हैं। कई लोग हर माह राशन भी नहीं ले पाते हैं। ऐसे में किराने की दुकानों में चलने वाली उचित मूल्य की सरकारी दुकान में आने वाले राशन में भी हेराफेरी होती है। अगर कोई उपभोक्ता अपना राशन समय से नहीं ले पाए तो किराने की दुकानों में डिपो को चला रहे संचालक बड़ी ही चालाकी के साथ राशन की हेराफेरी कर देते हैं और सरकारी राशन को बाद में किराने की दुकानों में बेचकर मोटी कमाई करते हैं। ऐसे में अब कई जगहों पर यह भी आवाज उठनी शुरू हो गई है कि जिन भी किराने की दुकानों में राशन के डिपो चल रहे हैं, उनके लिए नए मापदंड तय किए जाएं। प्रदेशवासियों का कहना है कि राशन की दुकानों में इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार को यह नियम बनाना चाहिए कि जो भी संचालक राशन के डिपुओं को चला रहा है, उन्हें किराने की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इससे कि किराने की दुकानों में जिस तरह से सरकारी राशन का दुरुपयोग हो रहा है, उस पर भी रोक लग सकती है। किराने की दुकानों के साथ-साथ सरकारी राशन की दुकान को चला रहे डिपो संचालक लोगों के राशन कार्ड पर ऐसे भी एंट्री कर देते हैं, जिससे कि कई लोगों को राशन आदि लेने में दिक्कतें भी पेश आती हैं। इतना ही नहीं, कई किराने की दुकानें तो इतनी बड़ी-बड़ी हैं कि आम लोगों को पता भी नहीं चल पाता है कि यहां पर उचित मूल्य की सरकारी दुकान भी चल रही है। बहरहाल प्रदेश भर के कई डिपुओं के किराने की दुकान में चलने से संचालक मोटी कमाई कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App