किलाड़ में एक फुट हिमपात

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

पांगी —  कबायली क्षेत्र पांगी में सोमवार रात्रि को फुटों के हिसाब से ताजा बर्फबारी के बाद बिगड़े हालातों से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। बर्फबारी से बिजली की लाइनें टूटने से पूरी पांगी घाटी में अंधेरा पसर गया है। बर्फबारी के बीच बिजली गुल होने से लोग अलाव के सहारे रातें काट रहे हैं। पांगी घाटी के तमाम मुख्य व संपर्क मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई है। पांगी में बीएसएनएल का सर्वर डाउन होने से सरकारी कार्यालयों व बैंकों में लेन-देन का कार्य भी ठप होकर रह गया है। बर्फबारी ने पांगी घाटी में आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त करके रख दिया है।  उधर, मंगलवार सवेरे बर्फबारी  के बाद चटख धूप खिलने से हिम-स्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। उपमंडलीय प्रशासन ने लोगों से हिमस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की ओर रुख न करने को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे जान व माल के नुकसान की संभावना को श्ून्य किया जा सके। मंगलवार दोपहर बाद पांगी में मौसम के करवट बदलने के साथ ही धूप खिली। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद पांगी घाटी में जारी बर्फबारी का दौर मंगलवार सवेरे तक जारी रहा। पांगी के लोगों का कहना है कि पिछले एक माह से बर्फबारी का दौर अब आफत बनता रहा है। चोटियों पर तीन फीट बर्फबारीइस दौरान पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में एक फुट और ऊपरी पहाडि़यों पर तीन फुट ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। बर्फबारी के बीच पांगी में बिजली व परिवहन व्यवस्था भी ठप होने से लोगों की मुश्किलें दोगुना होकर रह गई है। बर्फबारी के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App