कूड़े के सही निष्पादन को परिषद खरीदेगी नया वाहन

नालागढ़— नगर परिषद नालागढ़ शहर के कूड़े-कचरे का सही ढंग से निष्पादन करने के लिए एक नए वाहन की खरीद करेगा। यह छोटा वाहन शहर की सड़कों व तंग गलियों के अनुरूप खरीदा जा रहा है। यह ऐसा ही वाहन होगा, जो पांवटा व ऊना की नगर परिषदों के पास है और छोटा वाहन होने के कारण यह जहां सभी गलियों व सड़कों से गुजर सकेगा, वहीं इसमें हाइड्रॉलिक सिस्टम वाली सुविधा होगी, जिसका कूड़ा निष्पादित होने के लिए यह सीधे ही डंपिंग स्थल में जाएगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर की सड़कों व हर गली अब कूड़े-कचरे से मुक्त नजर आएगी और शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबंद बनाने के लिए परिषद ने यह कवायद तेज की है। हालांकि शहर में परिषद के सफाई कर्मियों के अलावा ठेकेदार के सफाई कर्मी सफाई व्यवस्था को सुचारू बना रहे है, वहीं कई वार्डों में डोर-टू-डोर गारबेज व्यवस्था भी की गई है। लेकिन शहर में स्थापित विभिन्न स्थलों पर डंपरों को उठाने और उसका कूड़ा ठिकाने लगाने के लिए परिषद अब छोटा वाहन खरीदने जा रही है, जिसमें कूड़ा ट्राली उठाने के लिए बाकायदा सिस्टम लगा होगा और यह वाहन सीधा ही परिषद के मंझौली स्थित डंपिंग स्थल में जाएगा, जहां यह कूड़ा पलटाकर फिर से वापस आएगा। नालागढ़ शहर में वैसे तो परिषद के अन्य वाहन भी लगे हुए है, लेकिन जिन तंग गलियों में बड़े वाहन नहीं जा सकते है, उन गलियों में यह छोटा वाहन जाएगा, जहां का कूड़ा एकत्रित होकर इस वाहन में इकट्ठा होगा, जिससे सफाई व्यवस्था और चाकचौबंद होगी। इसके लिए नगर परिषद ने खाका तैयार कर लिया है, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए बीबीएनडीए व शहरी विकास विभाग को भेजा रहा है। इस व्यवस्था से डोर-टू-डोर गारबेज व्यवस्था जहां और मजबूत होगी, वहीं शहर की सड़कों सहित गलियां भी कूड़े-कचरे से छुटकारा पाएगी। नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि परिषद ने ऐसी प्रोपोजल तैयार की है और वाहन खरीदने के लिए यह प्रोपोजल बीबीएनडीए व शहरी विकास विभाग को भेजी जा रही है।