कूहल में फेंकी दवाई की शीशियों पर कार्रवाई

पंचरुखी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी के साथ कूहल में फेंकी गई दवाई की शीशियों व इंजेक्शनों पर खंड चिकित्सा अधिकारी ने कड़ा संज्ञान लिया  है । प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित समाचार के बाद छानबीन के निर्देश दिए गए हैं।  बताते चलें कि सल्याणा मैदान के पास कूहल में भारी मात्रा में वेस्ट मेडिसिन फेंकी गई हैं, जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। खंड चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर ने पंचायत गडि़याडा को स्वास्थ्य केंद्र के आसपास व कूहल सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।