कृपया थोड़ी देर बाद डायल करें

भुंतर  – अघोषित पावर कट से सबसे ज्यादा परेशान रहने वाले जिला कुल्लू के भुंतर में बिजली बोर्ड का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जिसने शहरवासियों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार महकमे के कंट्रोल रूम में बिजली शिकायत हेतु जो फोन उपलब्ध करवाई गई है, उसका जानबूझकर व्यस्त किया जा रहा है। लिहाजा, शहरवासी अपनी शिकायतें दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं तो महकमे के कर्मियों की इस हरकत पर भड़क उठे हैं। भुंतर शहर के कारोबारियों ने बताया कि महकमें द्वारा यहां पर 01902-265086 नंबर शिकायत हेतु उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर बिजली संबंधित शिकायतें दर्ज की जाती है, लेकिन पिछले लंबे अरसे से अघोषित पावर कट लगने या अन्य मौकों पर यह फोन व्यस्त करवाया जा रहा है। शहरवासियों के अनुसार यहां पर तैनात कर्मी जानबूझ रिसीवर को किनारे पर रख देते हैं। उपभोक्ता जब शिकायत करने के लिए फोन करते हैं तो यह व्यस्त बताता है। शहरवासियों धर्मेंद्र सूद, सोनू ठाकुर, संजय कुमार, प्रेम ठाकुर, विजय कुमार, रणबीर ठाकुर, जितेंद्र, वीरेंद्र, संदीप कुमार आदि ने बताया कि हर रोज जब भी बिजली की शिकायत पर इस नंबर को मिलाया जाता है तो 90 फीसदी व्यस्त पाया जाता है और घंटों तक कॉल करते रहने की नौबत आती है। उनके अनुसार अगर शहर में किसी भी प्रकार की अनहोनी हो तो लोगों का विभाग से संपर्क साधना मुश्किल है। गुस्साएं शहरवासियों ने लिहाजा बिजली बोर्ड को दो टूक चेतावनी दी है कि इस प्रकार की हरकत बंद नहीं हुई तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन, सरकार व बोर्ड के आलाधिकारियों से की जाएगी और विभाग का घेराव किया जाएगा। शहरवासियों का कहना है कि सर्दियों में अकसर भुंतर में बिजली की समस्या आती है। बिजली लाइनों या ट्रांसफार्मरों के जलने की घटनाएं यहां पर आम हो चुकी हैं, जिससे आग लगने का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसा होने पर जब महकमे को कॉल की जाती है तो नंबर व्यस्त ही रहता है। बहरहाल, स्थानीय लोगों को विभाग के कर्मियों की यह हरकत नागावार गुजर रही है और मोर्चा खोल दिया है।