कृष्णानगर में लगें स्ट्रीट लाइटें

शिमला  – शिमला नागरिक सभा कृष्णानगर वार्ड कमेटी का प्रतिनिधिमंडल वार्ड की समस्याओं को लेकर बुधवार को नगर निगम शिमला के महापौर संजय चौहान व आयुक्त पंकज राय से मिला। कमेटी की अध्यक्ष सोनिया सभरवाल व सचिव सुनिता ने अपने वार्ड की समस्याएं निगम के महापौर व आयुक्त के सामने रखीं और समस्याओं के जल्द समाधान की मांग उठाई। कमेटी अध्यक्ष सोनिया सभ्र्रवाल ने बताया कि उन्होंने कृष्णानगर वार्ड में मकानों को नियमित करने, दूसरे वार्डों की तरह कृष्णानगर वार्ड में भी स्ट्रीट लाइटें लगाने, वार्ड में पानी व सीवरेज की समस्या को तुरंत दुरुस्त करने के साथ ही वार्ड में टूटे हुए रास्तों का मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने महापौर व आयुक्त के समक्ष वार्ड में सफाई व्यवस्था व नालों की दैनिक हालात को तुरंत ठीक करने की बात भी रखी हैं। उन्होंने कहा कि कृष्णानगर से लाल पानी तक एंबुलेंस रोड को बहाल किया जाना बेहद जरूरी है। अंबेडकर भवन की दैनिक हालात पर नागरिक सभा ने मांग की है कि उसका उचित रख-रखाव किया जाए। नागरिक सभा ने मांग की है कि नगर निगम द्वारा पिछले साढ़े चार साल में कृष्णानगर में जो 31647968 रुपए खर्च किए हैं, उसको जनता के सामने सार्वजनिक किया जाए कि ये पैसा कौन से कार्य के लिए खर्च किया है। प्रतिनिधिमंडल में सोनिया सभ्रवाल, सुनिता, श्यामलाल, निर्मला, नर्मदा, रक्षा, सुमन, संतोष, सुनिता, मथु, वंदना व कुसुम आदि शामिल हुए।