केलांग अस्पताल में स्वच्छता की खाई सौगंध

केलांग –जिला लाहुल-स्पीति के क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश कुमार ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मिशन स्वच्छता मिशन के अंतर्गत पूरे राष्ट्र में पहली से 15 फरवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पहले चरण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों सहित महिला मंडलों को स्वच्छता के बारे जागरूक किया जा रहा है। दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल की सफाई करेंगे तथा अनावश्यक रूप से कार्यालय में पड़े पुरानी फाइलों को नियमानुसार निपटारा करेंगे। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में स्वच्छ किए गए विभिन्न कार्यालय तथा स्वास्थ्य संस्थानों की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय बिठाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश ने मिशन कायाकल्प कार्यक्रम गत वर्षों से चलाया है, जिसके अंतर्गत उन स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है जो स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य करता है। उन्होंने बताया कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों मे स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं में किए गए कार्यों की समीक्षा कर उत्कृष्ट करने वाले स्वास्थ्य संस्थान को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।