कैलकुलेटर से भी तेज दैविक

चुटकियों में जमा-घटाव में माहिर रेनबो स्कूल का छात्र

नगरोटा बगवां — रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां का छात्र दैविक अपने हुनर से सबकों अचंभित कर रहा है। दैविक पलक झपकते ही दो, तीन व चार अंकों का योग कर लेता है। 12 वर्षीय दैविक सातवीं कक्षा का छात्र है और आजकल सहपाठियों व शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दैविक के सहपाठी कहते हैं कि उसका गणित अगुंलियों पर है। दैविक ने अपनी इस क्षमता का परिचय स्कूल में आयोजित एक समारोह में दिया, जिसमें गणित की शिक्षिका ने उससे 69+350+750-250, 253+353+125-425, 786 + 245 + 625 – 324 व 613 + 415 + 925 – 450 का योग पूछा तो दैविक ने कैलकुलेटर से भी तेज बिना रुके पलक झपकते ही उत्तर देकर सभी को दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। दैविक का कहना है कि उसने यह हुनर लगातार तीन-चार घंटों के रोजाना अभ्यास से विकसित किया है और वह चार-पांच वर्षों से निरंतर अभ्यास कर रहा है। यही नहीं, दैविक के सहपाठी उसे मैथ्स गुरु के नाम से पुकारते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने दैविक की प्रशंसा करते हुए कहा कि दैविक का मैथ्स अंगुलियों पर है। मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूं। मेरा विचार है कि भविष्य में यह बालक गणित से संबंधित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले ताकि इसकी गणित में पकड़ और बेहतर हो।