खुली बोली से दुकानें किराए पर

सोलन   – नगर परिषद द्वारा पालिका बाजार की खुली बोली लगाई गई। पालिका बाजार में स्थित 16 दुकानों को खुली बोली के माध्यम से किराए पर दिया गया है। सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को दुकानें किराए पर दी गई है। इन दुकानों के किराए पर दिए जाने से नगर परिषद को   प्रतिमाह 1,41,200 लाख की आय होगी। अन्य 18 दुकानों को भी जल्द ही किराए पर दिया जा रहा है। नगर परिषद में खुली नीलामी की प्रक्रिया सायंकाल के दौरान शुरू की गई। नगर परिषद ने पालिका बाजार की दुकानों के लिए न्यूनतम रेट तय कर रखा था। न्यूनतम रेट के बाद अधिकतम रेट देने वाले को दुकान किराए पर दी गई है। इस नीलामी में करीब 200 लोगों ने भाग लिया है। कुछ दुकानों को  आरक्षित भी रखा गया था। महिला के लिए  आरक्षित रखी गई दुकान की अधिकतम बोली 6600 रुपए तक गई हैं। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित दुकान को 6500 रुपए में किराए पर दिया गया है। जबकि बेरोजगार के लिए आरक्षित दुकान को 3300 रुपए में तथा अनुसूचित जाति के लिए रखी गई दुकान को 9200 रुपए प्रतिमाह किराए पर दिया गया है। इन सभी दुकानदारों से नगर परिषद द्वारा एक वर्ष का अग्रिम किराया ेिलया जा रहा है। जबकि अन्य 12 दुकानों को खुली बोली के माध्यम से किराए पर दिया गया है। यह दुकानें भी 6800 रुपए से 15000 रुपए प्रतिमाह किराए पर दी गई हैं। इन दुकानदारों से पांच वर्ष का एडवांस किराया लिया जा रहा है। किराए की राशि जमा करवाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। नीलामी की प्रक्रिया नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी की मौजूदगी में शुरू की गई। इस दौरान अधिकतर वार्ड के पार्षद भी मौजूद थे।