गुरुकुल स्कूल में नवाजे होनहार

नालागढ़  —  दि गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नालागढ़ ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। समारोह में अवस्थी इंस्टीच्यूट के चेयरमैन चंद्रशेखर अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक भी बांटे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल सरोज चौहान ने की और मुख्यातिथि सहित आए हुए गणमान्य लोगों का आभार जताया, वहीं वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह में स्कूल की सचिव तारा अवस्थी ने विशेष रूप से शिरकत कर विद्यार्थियों का मान मनोबल बढ़ाया, जबकि कार्यक्रम में एआईटी पोलीटेक्नीक के प्रिंसीपल जयदीप अग्रवाल, जीएनएम प्रिंसीपल शुभा भारद्वाज सहित अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरंभ किया और आठवीं कक्षा की छात्रा शिवानी द्वारा स्वागत गीत गाया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिसमें लकड़ी की काठी, छोटा बच्चा, नाटी, हम होंगे कामयाब, राजस्थानी नृत्य, भांगड़ा की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। बेटी बचाओ व भ्रष्टाचार पर लघुनाटिकाओं ने खूब वाहवाही बटोरी। मुख्यातिथि संस्थान के चेयरमैन चंद्रशेखर अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थियों सहित अभिभावकों को साल भर वार्षिक समारोह का इंतजार रहता है, जिसमें पूरी साल की मेहनत का फल पारितोषिक के रूप में मिलता है।