गुरु दिवस पर थामा झाड़ू

शिमला  —  सन्त निरंकारी मिशन द्वारा गुरू पूजा दिवस के उपलक्ष्य में सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में वीरवार को प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सफाई व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। यह आयोजन निरंकारी जगत बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का 63वां जन्म दिवस पर किया गया। प्रदेश की राजधानी शिमला रेलवे स्टेशन पर सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन व सेवादल के सैंकडों स्वयंसेवकों ने रेलवे स्टेशन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई की। इसके अतिरिक्त मिशन की सायरी, फायल (तारादेवी), कण्डाघाट, सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर-कसौली और परवाणू ब्रांच ने क्त्रमशः जतोग, तारादेवी, कण्डाघाट, सोलन, कुमारहट्टी, धर्मपुर व टकसाल रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई का कार्य किया। इसी प्रकार शिमला जोन की अन्य ब्रांचों ने अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों में सफाई व वृक्षारोपण किया। प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार ब्रांच ने भी क्वार स्थित बस अड्डे और आसपास के क्षेत्र में सफाई की व पौधारोपण किया। शिमला रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान का शुभारम्भ एडीएम (प्रोटोकॉल) सुनील शर्मा ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित निरंकारी सेवादल एवं चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता, शिक्षा और बाल, युवा एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अत्यन्त सराहनीय है। आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों में संलिप्त मिशन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन अनेकों वर्षों से शिमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान आयोजित करके मानवता के हित में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस प्रकार के कार्यों से अन्य सभी लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिलती है। नगर निगम शिमला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. राकेश ने कहा कि आज के समय में सफाई प्रत्येक मानव की जरूरत बन गई है। सामाजिक संस्थाएं तो ऐसे कार्यों को बखूबी निभा रही है, लेकिन आम आदमी को भी सफाई के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है।