गुलाब के फूल से प्यार का इजहार

सोलन   —  वेलेंटाइन-डे का जादू युवाओं के सिर चढ़ कर बोला। सोशल साइट फेसबुक व व्हाट्स ऐप पर दिन भर वेलेंटाइन डे के मैसेज लोग एक-दूसरे को शेयर करते रहे। इसके अलावा गिफ्ट शॉप से भी युवाओं ने जमकर खरीददारी की है। सबसे अधिक डिमांड गुलाब के फूलों की रही है। वेलेंटाइन डे प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है। एक सप्ताह पहले ही इस दिन तैयारियां प्रेमी जोड़े शुरू कर देते हैं। एक सप्ताह तक विभिन्न दिन मनाने के बाद अंत में वेलेंटाइन डे का पर्व मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रेम का इजहार करते हैं। सुबह से ही मंगलवार को शहर में काफी रौनक रही। हाथों में गुलाब लिए युवक व युवतियां मालरोड पर घूमते हुए नजर आए। इसके अलावा गिफ्ट शाप पर भी दिन भी भीड़ लगी रही। प्रेमी जोड़ों ने  एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट व फूल देकर वेलेंटाइन डे की बधाई दी। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की चाकलेट भी  काफी अधिक डिमांड में रही है। सोशल साइट पर भी वेलेंटाइन डे का जादू छाया रहा। व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर दिन भी वेलेंटाइन डे के मैसेज चलते रहे। एक-दूसरे को मैसेज भेजने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था और देर रात तक चलता रहा। वहीं सोलन शहर के पार्क में भी काफी अधिक भीड़ देखने को मिली है।