घुमारवीं की ज्योति शर्मा सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट

शिमला  —  गांव बाड़ी मझेड़वां तहसील घुमारवीं की ज्योति शर्मा पुत्री उषा रानी व नरेंद्र कुमार शर्मा मिलिट्री नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट बनी है। वह मिलिट्री अस्पताल आगरा में सेवाएं दे रही है। ज्योति शर्मा ने आठवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय जतोग (शिमला) से की और मैट्रिक की पढ़ाई हिम सर्वोदया विद्यालय घुमारवीं तथा जमा दो की पढ़ाई मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं से की। वहीं बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई हिमालयन इंस्टीच्यूट कालाअंब व एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई हिमालयन इंस्टीच्यूट व ट्रस अस्पताल देहरादून से की। ज्योति शर्मा इससे पहले गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कालेज योल कैंप में प्रवक्ता के पद पर तैनात थी। ज्योति शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा भी भूतपूर्वक सैनिक हैं और अब भी सेना प्रशिक्षण कमान शिमला में प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर सेवारत हैं। इस उपलब्धि से ज्योति शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा, माता उषा रानी, दादा लक्ष्मण दास शर्मा, दादी सत्य देवी, भाई वरुण शर्मा, भाभी रीता देवी, पूरा परिवार व इलाके के लोग बहुत प्रसन्न हैं।