चंडीगढ़ की रीटा अरोड़ा ने बनाई बेस्ट रैसिपी

चंडीगढ़  —  कोफ्को एग्री, एक प्रमुख कृषि उत्पाद बिक्री कंपनी ने रविवार को पूरे देश में आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता रैसिपी हंटिंग चैलेंज के विजेताओं के नाम घोषित किए, जिन्हें अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। नीता मेहता द्वारा किए गए मूल्यांकन के बाद रीटा अरोड़ा की रैसिपी को सर्वश्रेष्ठ माना गया और अवॉर्ड के लिए चुना गया। इसमें समाज के सभी वर्गों से अपने-अपने व्यंजनों की रैसिपीज को जमा करवाने का मौका दिया गया था। ये प्रतियोगिता लगातार 15 दिनों तक जारी रही और उस सर्वश्रेष्ठ रैसिपी को चुना गया जो कि स्वाद में बेहतरीन होने के साथ स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है। कंपनी ने इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि की है कि कंपनी पंजाब में अपने पहले से मौजूद मजबूत वितरण नेटवर्क के साथ अपने हाल ही में प्रस्तुत किए गए वेजीटेबल तेल ब्रांड न्यूट्रीप्राइड को पंजाब के प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए एक नई योजना पर अमल कर रही है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से ऑनलाईन वोटिंग भी शामिल हैं और भेजी गई रैसिपीज का जानी मानी कुकिंग विशेषज्ञ शैफ  नीता मेहता ने आकलन किया।