चंडीगढ़ में स्मार्ट लिविंग को एग्जीविशन

सेक्टर-17 में चार दिवसीय इंटीरियर-एक्सटीरियर एक्सपो, 200 प्रदर्शक इंटीरियर्ज कर रहे शिरकत

चंडीगढ़ —  चार दिवसीय इंटीरियर-एक्सटीरियर एक्सपो चंडीगढ़ के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में शुक्रवार से शुरू हो गई है। यह 27 फरवरी तक जारी रहेगी। एक्सपो उन लोगों के लिए एक शानदार अनुभव है, जो कि अपने घरों और ऑफिस के इंटीरियर को पूरी तरह से एक नया और अलग लुक देना चाहते हैं। एक्सपो का उद्घाटन अर्शदीप सिंह थिंड निदेशक उद्योग पंजाब एवं विशेष सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य पंजाब ने किया। प्रदर्शनी में नए घरों के लिए कई तरह के नए उत्पादों को भी प्रस्तुत किया गया है, जिनमें पानी स्टोर करने के टैंक, दरवाजे, किचन फिटिंग्स, कैबिनेट्स और वॉलपेपर्स आदि कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं। वहीं एक्सपो में 200 से अधिक प्रदर्शक शामिल हुए हैं, जिन्होंने इंटीरियर्स की दुनिया के नए ट्रैंड, नई तकनीक, इनोवेशंस, उपकरणों और आर्किटेक्ट्स और डिजाइनर्स के लिए नए कान्सेप्ट्स को प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। एक्सपो को इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स की सहभागिता में आयोजित किया गया है। इसे मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और मोहाली हाइटैक मेटल क्लस्टर द्वारा भी समर्थन प्राप्त है। एक्सपो के मुख्य आकर्षणों में दिल्ली से रोहित खुराना डिजाइंस के डिजाइनर फर्नीचर प्रमुख हैं। उनके बेहतरीन और खूबसूरत फर्नीचर में से अधिकांश को होर्न बोन का उपयोग करते हुए बनाया गया है। उनके सभी उत्पाद हाई एंड हैं। इनमें सोफा सेट से लेकर टेबल्स तक शामिल हैं। इनकी दाम 40 हजार से 80 हजार रुपए तक है। वहीं मोहाली स्थित आदित्य द्वारा लिविंग वॉल प्लांटेशन सिस्टम को प्रस्तुत किया गया है। वहीं एक्सपो के पहले दिन री-साइकिल पेपर मैशे से तैयार किया गया फर्नीचर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा। जयपुर से लाए गए इस फर्नीचर की कीमत 1600 से 4000 रुपए तक है।  वहीं दीवारों को खूबसूरत बनाने की कला भी कई स्टॉल्स पर प्रदर्शित की गई है। यह आपको अधिक आकर्षित करेगी। इन पर वास्तविक तौर पर पुरानी और आधुनिक कला कृतियों को प्रस्तुत किया गया है, जो कि सुनिश्चित तौर पर लोगों को प्रभावित कर रही हैं। इनसे आप अपने घरों, आफिस, होटल्स और अपार्टमेंट्स के लिए शानदार कलेक्शंस को प्राप्त कर सकते हैं। आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा पूर्व चेयरमैन इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स आईआईए चंडीगढ़, पंजाब चैप्टर और एक्सपो के पार्टनर ने कहा कि इस एक्सपो का उद्देश्य इंटीरियर्स और एक्सटीरियर्स में नए रूझानों को एक जगह प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इंटीरियर और आर्किटेक्चर में लगातार बदलते रूझानों को देखते हुए यह लाजिमी हो जाता है कि हमारी जिंदगी, काम करने के अंदाज और औद्योगिक माहौल स्मार्ट, खूबसूरत और हेल्दी बनाया जाए। वहीं संजय गोयल निदेशक स्मार्ट सिटी लुधियाना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटीज बनाने के मिशन को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।