चंबा में एक और नाबालिग की शादी करवाने की कोशिश

By: Feb 2nd, 2017 12:05 am

newsचंबा — शहर से सटी उटीप पंचायत के काकडोलू गांव में चाइल्डलाइन की टीम ने दबिश देकर एक और नाबालिग लड़की की शादी रुकवाकर उसकी जिंदगी तबाह होने से बचा ली। चाइल्डलाइन की टीम ने यह कार्रवाई प्रशासन व पुलिस के सहयोग से पूरी की। मौके पर आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य और चाइल्डलाइन की टीम की काउंसिलिंग के दौरान लड़की की माता व नानी ने अपनी गलती स्वीकार ली। उन्होंने साथ ही बयान दिया है कि अगर वे लड़की की 18 वर्ष की होने से पहले शादी करवाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। जानकारी के अनुसार चाइल्डलाइन टीम को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 के माध्यम से सूचना मिली कि उटीप पंचायत के काकडोलू गांव में एक नाबालिग की शादी होने जा रही है। इसकी जानकारी तुरंत एसडीएम सदर, डीएसपी चंबा व एसएचओ को दी गई। बुधवार को आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य की अगवाई में चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक कपिल शर्मा समेत टीम मेंबर चमन और बाल संरक्षण इकाई के सदस्य रिंकू शर्मा ने काकडोलू में दबिश दी। जहां पता चला कि परोथा पंचायत के दलेला गांव की नाबालिग लड़की की शादी गुरुवार को स्थानीय गुरुद्वारे में होने जा रही है। टीम की जुटाई गई जानकारी में लड़की की उम्र 16 वर्ष निकली। टीम लड़की के मामा तिलकराज के घर पहुंची। जहां टीम ने लड़की की माता व नानी से बातचीत की। पूछताछ में पता चला कि शुक्रवार को लड़की को ब्याहने बारात आने वाली है। काकडोलू पहुंची टीम ने लड़की की माता व नानी को बताया कि 18 वर्ष से पहले लड़की की शादी करवाना कानूनन अपराध है। इस दौरान लड़की की माता व नानी ने अपनी गलती को मानते हुए शादी न करवाने की बात कही। इसकी जानकारी दूल्हा पक्ष के लोगों को भी दे दी गई है। बहरहाल, चाइल्डलाइन टीम ने एक और नाबालिग की शादी रुकवाने में सफलता हासिल की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App