चाइना ने टेस्ट फायर की 10 परमाणु बम वाली मिसाइल

By: Feb 3rd, 2017 12:02 am

बीजिंग— चीन ने एक नए मिसाइल का टेस्ट किया है, जो एक बार में 10 न्यूक्लियर वॉरहेड्स तक ढो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के अमरीका का राष्ट्रपति बनने के बाद चीन और यूएस के बीच भविष्य में वर्चस्व की जंग छिड़ने की आशंकाओं के बीच यह एक अहम घटना मानी जा रही है। दि वाशिंगटन फ्री बीकन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने डीएफ-5सी मिसाइल का टेस्ट किया गया। इसमें 10 मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल्स (एमआईआरवी) का इस्तेमाल किया गया है। एमआईआरवी बैलिस्टिक मिसाइलों में इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा सिंगल सिस्टम है, जिसमें कई वारहेड्स होते हैं। ये वारहेड्स लक्ष्यों के समूह में से हर को अलग-अलग निशाना बनाने में सक्षम होते हैं। वहीं, पारंपरिक वारहेड सिर्फ एक लक्ष्य को निशाना बना सकता है। मिसाइल टेस्ट की रिपोर्ट में दो अधिकारियों ने कहा है कि इस बारे में अमरीका को जानकारी है और यूएस इंटेलिजेंस एजेंसियों के लोग नजदीक से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डीएफ-5सी या डांगफेंग-5सी मिसाइल का परीक्षण चीन के शान्शी प्रांत स्थित ताइयुएन स्पेस लांच सेंटर से किया गया। मिसाइल पश्चिमी चीन के एक रेगिस्तान में जाकर गिरा। यह मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल डीएफ-5 का ही नया वर्जन है। डीएफ-5 को 80 के दशक में ही चीन की सेना में शामिल कर लिया गया था।

ईरानी मिसाइलका सफल प्रक्षेपण

बर्लिन — ईरान ने मध्यम दूरी की एक क्रूज मिसाइल‘सुमार’का प्रक्षेपण किया है जो परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है।  जर्मनी के एक अखबार ‘डाई वेल्ट’में अज्ञात खुफिया सूत्रों के हवाले से गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने रविवार को एक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। रिपोर्ट के अनुसार सुमार क्रूज मिसाइल का निर्माण ईरान में किया गया है और इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App