चार बीमार दवा कंपनियां बंद

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

सरकार ने बढ़ती देनदारी के चलते लिया निर्णय

NEWSनई दिल्ली— सरकार घाटे में चल रही हिंदोस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और बंगाल केमिकल्स एवं फार्मास्यूटिकल्सलिमिटेड (बीसीपीएल) की रणनीतिक बिक्री करने तथा इंडियन ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आईडीपीएल) और राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आरडीपीएल) को बंद करने का निर्णय लिया है। उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि एचएएल और बीसीपीएल 1997 से बीमार है और इन पर देनदारी काफी अधिक हो गई है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की इन कंपनियों को दो तीन बार स्थापना घाटा को कम करने का प्रयास किया, लेकिन इनकी देनदारी बढ़ती गई। बाद में नीति आयोग ने इन दोनों कंपनियों समेत सावजनिक क्षेत्र की 74 कंपनियों की रणनीतिक बिक्री का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल की एक समिति ने भी नीति आयोग के निर्णय पर विचार किया और अपनी सहमति दे दी। इन दोनों कंपनियों के लिए 2005 में पुनर्वास योजना बनी थी और उसे लागू किया गया था, इसके बावजूद उनकी देनदारी बढ़ती गई। बीमार कंपनियों की देनदारी पूरा करने के लिए इन कंपनियों की जमीन की बिक्री की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App