चिल्ड्रन पार्क बना शराबियों का अड्डा

सोलन —  शहर में बच्चों के लिए बनाया गया चिल्ड्रन पार्क नशेडि़यों का अड्डा बनता जा रहा है। आलम यह है कि पार्क में अब कुछ लोगों द्वारा सरेआम ही शराब का सेवन करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन इन लोगों पर पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते आए दिन पार्क में माहौल खराब होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं पार्क में ही स्कूली छात्रों व अन्य लोगों द्वारा बीड़ी-सिगरेट के धुएं को भी प्रतिदिन उड़ाते हुए देखा जाता है। जानकारी के अनुसार शहर के बीच में नन्हे बच्चों के लिए बनाया गया चिल्ड््रन पार्क अब नशेडि़यों का अड्डा बन गया है, जिसके चलते पार्क में अन्य लोगों का जाना भी मुश्किल हो गया है। हैरानी की बात तो यह है कि पार्क में अब सरेआम ही शराब का सेवन किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौर रहे कि शहर के चिल्ड्रन पार्क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ बुजुर्ग लोग आराम फरमाने के लिए पार्क में आते है, वहीं कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेलने के लिए पार्क में आते है, लेकिन पार्क में आने वाले कुछ ऐसे लोग भी है, जो केवल नशा करने के लिए पार्क में आते है। चिल्ड्रन पार्क में आए दिनों ही पार्क में ही पड़ी खाली जगह पर स्कूली व अन्य संस्थानों में पड़ रहे छात्रों को बीड़ी व सिग्रेट का कश खिंचते हुए देखा जाता है। सार्वजनिक क्षेत्र में किया जा रहा धूम्रपान एक कानून अपराध है, लेकिन पार्क में कानून की सरेआम ही लोगों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है।

नहीं हो रही कार्रवाई

चिल्ड्रन पार्क में नशेडि़यों का अड्डा पहले से ही बना हुआ है, लेकिन अब शाम ढलने से पहले ही कई लोगों ने पार्क के अंदर ही शराब का सेवन करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन ऐसा करने वाले लोगों पर किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। हालांकि कई बार पुलिस द्वारा पार्क में गश्त की जाती है। चिल्ड्रन पार्क नशेडि़यों का अड्डा बनता जा रहा है, जो कि एक गंभीर समस्या है। चौकी प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि यदि चिल्ड्रन पार्क में लोगों द्वारा  धूम्रपान व शराब का सेवन किया जा रहा है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी व पार्क में पुलिस द्वारा समय-समय पर गश्त की जाएगी।