चुनावी चटकारे

By: Feb 3rd, 2017 12:02 am

दस रुपए में दो बोतलें बेचने वाला ठेका सील

पठानकोट — पंजाब के पठानकोट पुलिस ने काली माता मार्ग पर स्थित शराब के ठेके पर दस-दस रुपए में शराब की बोतलें बांटे जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए ठेके को सील कर दिया गया है। वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक नीलांबरी जगदले के आदेश पर यहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काली माता मंदिर रोड पर स्थित शराब के ठेके की जांच की जहां दस रुपए में दो-दो बोतलें शराब बांटी जा रही थी, जो आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने मामले की जांच में इसे सही पाया और कार्रवाई करते हुए ठेके को सील कर दिया। श्री नीलांबरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर गुरुवार शाम पांच बजे से लेकर चार फरवरी शाम पांच बजे तक ड्राई डे घोषित होने के बावजूद यह अवैध काम चल रहा था। हिमाचल से लगती सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में भी ठेके चार फरवरी के शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे।

हरीश रावत का वीडियो वायरल बने बाहुबली

देहरादून — पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते हर पार्टी अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है, ताकि आने वाले दिनों में मतदाता उन्हें लुभाने में लगे हैं। ऐसे में उत्तराखंड चुनाव में भी नेता अपने अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हरीश रावत उत्तराखंड के बाहुबली के रूप में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में क्लिप में हरीश रावत उत्तराखंड के नक्शे को उठाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व अन्य नेता हरीश रावत के इस परक्रम को देखकर आश्चर्य में डूबे उन्हें देख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App