छात्रों की जान पर मौत का खतरा

सोलन    —  नौनिहालों की जिंदगी को ताक पर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के सपने दिखाए जा रहे हैं। विद्यालय के भवन में दरारें आने के बावजूद उक्त भवन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। भवन के किसी भी समय गिरने का खतरा बना हुआ है।  जानकारी के अनुसार शहर के चर्चित विद्यालय में छात्रों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। विद्यालय के बने भवन में कई जगह पर दरारें आ चुकी हैं, जिसकी  परवाह किए बगैर स्कूल प्रबंधन खस्ताहाल भवन पर ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। आलम यह है कि इस खस्ताहाल भवन में छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। जिसके चलते सैकड़ों छात्रों की जिंदगी पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। गौर रहे कि कुछ समय पहले भी सोलन के साथ लगते कुमारहट्टी में एक निजी विद्यालय के भवन  के गिरने का मामला सामने आया था। वहीं शहर के जौणाजी में भी दो मकानों का गिरने का घटना के बाद भी प्रशासन इस प्रकार के निर्माण कार्य को रोकने में नाकामयाब साबित होता नजर आ रहा है। जहां एक ओर निजी विद्यालयों द्वारा बिल्डिंग फंड के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। दूसरी ओर छात्रों की सुरक्षा पर रामभरोसे छोड़ जाती है। जबकि इस प्रकार के मामले में  प्रशासन भी हादसा होने के बाद ही जागता है। इस मामले पर उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने बताया कि मामला गंभीर है, मौके की जांच के लिए उपयुक्त अधिकारियों भेजा जाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।