छैंउर-भुंतर-बजौरा में लाड़लियों को उपहार

कुल्लू —  समेकित बाल विकास परियोजना कुल्लू के वृत्त भुंतर-द्वितीय के अंतर्गत ग्राम पंचायत छैउंर में मुस्कान योजना के तहत बालिका शिशु दिवस एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बाल कल्याण समिति कुल्लू के अध्यक्ष शिव सिंह की अध्यक्षता तथा पर्यवेक्षक नरेश कौंडल की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्थानीय पंचायत की प्रधान कमला देवी, उपप्रधान नंद लाल, पंचायत सदस्य चंपा देवी, गुरदेई देवी, खीमदासी, धनवंती और क्षेत्र की पचास से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। पर्यवेक्षक नरेश कौंडल ने बताया कि कम लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतों में हर माह मुस्कान योजना के तहत बालिका शिशु दिवस एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को छैंउर के अलावा बजौरा और नगर पंचायत भुंतर में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर पंचायत भुंतर के वार्ड नंबर दो में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद नरेश कुमारी, पर्यवेक्षिका चंपा शर्मा, सभी वार्डों की आंगनबाड़ी कर्मचारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नरेश कुमारी और चंपा शर्मा ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और महिलाओं के अधिकारों से संबंधित जानकारियां दीं। उन्होंने नवजात बच्चियों और उनकी माताओं को उपहार तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बधाई पत्र भी प्रदान किए।