जज दो दिन के पुलिस रिमांड पर

By: Feb 2nd, 2017 12:20 am

सरकारी आवास की ली तलाशी, 40 हजार रिश्वत लेने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

newsमंडी, सुंदरनगर— चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विजिलेंस मंडी की टीम द्वारा पकडे़ गए सुंदरनगर कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) गौरव शर्मा को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरन विजिलेंस अब गौरव शर्मा से पूछताछ करेगी। गौर हो कि  लोगों के मामलों का न्याय करने  वाला आज पुलिस के सामने ही सिर झुकाए खड़ा है। प्रदेश में यह पहला ही मामला है जब कोई न्यायाधीश ही रिश्वत के आरोप में फंसा हों।  गौरव शर्मा को अब तीन फरवरी को फिर से अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। बुधवार को गौरव शर्मा को विजिलेंस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने गौरव शर्मा को दो दिन के विजिलेंस रिमांड पर भेजा है। वहीं, विजिलेंस ने गौरव शर्मा के सरकारी निवास की भी तलाशी ली है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस मामले में विजिलेंस के मंडी थाने में मामला दर्ज किया है। गौरव शर्मा इससे पहले मनाली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वह मूलतयः अमृतसर के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। बता दें कि विजिलेंस ने मंगलवार देर रात को गुप्त तरीके व पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई करते हुए रिश्वत के 40 हजार रुपए लेने के आरोप में गौरव शर्मा को सुंदरनगर में उनके आवास पर पकड़ा था। आरोप था कि गौरव ने चेक बाउंस से संबंधित के मामले में प्रार्थी से 40000 लिए हैं। गौरव शर्मा की अदालत में शिकायतकर्ता के चेक बाउंस से संबंधित लाखों रुपए के मामले चले हुए थे। आरोप है कि इन्हें जल्द निपटाने के लिए जज ने उसे कुछ दिन पहले अपने चैंबर में बुलाया व 40 हजार रुपए मांगे। उसे अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद फोन करके 40 हजार रुपए लेकर आने को कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शिमला मुख्यालय में डीआईजी विजिलेंस को पूरे मामले की जानकारी दी और शिमला से एसपी विजिलेंस मंडी को कार्रवाई के आदेश दिए गए। डीएसपी विजिलेंस जोन मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि 40 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकडे़ गए गौरव शर्मा को अदालत ने दो दिन के रिमांड पर भेजा है। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App