जम्मू के छात्रों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

चंडीगढ़  —  देश व्यापी एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत जम्मू-कशमीर के विभिन्न जिलों के स्कूलों में पढ़ रहे 45 विद्यार्थियों व सात शिक्षकों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के निवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के साथ इस अभियान को लेकर अपने अनुभव सांझा किया। भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय की इकाई राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ  युवा विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद खासे उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी समाज का दर्पण होते हैं। विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिले तो वह यकीनन बेहतर समाज का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षण समन्यवक अमनप्रीत, कार्यक्रम सहयोगी जिगमेट आंकचुख, रामसा, तेजपाल, विजय कुमार भगत ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से यहां आने वाले विद्यार्थियों का यह तीसरा बैच था, जिसका मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के बच्चों को यहां की सांस्कृति से अवगत कराना है।