जलसों के खिलाफ जुलूस

ऊना —  हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के दौरान आयोजित किए जा रहे वार्षिक समारोह को लेकर हरोली भाजपा ने विरोध जताया है, जिसके चलते हरोली भाजपा ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक ऊना के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। धरने की अगवाई हरोली भाजपा नेता राम कुमार ने की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के दौरान समारोह के आयोजन को लेकर अंकुश नहीं लगा तो इसके लिए माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा, जिसमें उच्च शिक्षा उपनिदेशक के साथ ही उद्योग मंत्री को भी पार्टी बनाया जाएगा। सोमवार को  हरोली भाजपा के प्रदर्शन के दौरान हरोली भाजपा नेता प्रो. रामकुमार ने कहा कि एक तरफ  कई स्कूलों में छात्रों की परीक्षाएं चल रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर कई स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जो कि विद्यार्थियों के हितों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी और शिक्षक परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे हुए हैं, लेकिन उद्योग मंत्री का स्कूल के प्रिंसीपल को एक दिन पहले फरमान आ जाता है कि कल आपके विद्यालय में वार्षिक समारोह है।

राजनीति चमका रहे उद्योग मंत्री

उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योग मंत्री अपनी राजनीति चमका रहे हैं। इन दिनों में विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारियां करनी हैं या फिर उद्योग मंत्री के लिए स्वागत गीतों की तैयारियां करनी हैं।