जाटों का धरना तीसरे दिन भी जारी

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

19 जगहों पर नौकरियों में आरक्षण संग छह मांगों को लेकर प्रदर्शन

हिसार— हरियाणा में रोहतक, हिसार, जींद, भिवानी, सोनीपत सहित लगभग 19 जगहों पर सरकारी नौकरियों में आरक्षण सहित छह मांगों को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर जाटों का आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। हिसार के रामायण गांव की रेलवे लाइन के निकट जाटों का धरना शांतिपूर्वक तरीके से जारी रहा। दलित, सैनी और ब्राह्मण समाज के कुछ लोग भी आज धरना स्थल पर पहुंचे तथा आंदोलन का समर्थन किया। एससी सेल नामक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं उकलाना निवासी दलित नेता बीरबल लाम्बा, दौलतपुर गांव निवासी कृष्ण शैणवी और सातरोड़ निवासी कृष्ण शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंच कर जाट आंदोलन को अपना समर्थन दिया।  काजला खाप के प्रदेशाध्यक्ष राजमल काजल और झोरड़ खाप के अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार आंदोलन खत्म कराना चाहती है, तो तुरंत प्रभाव से जाट समाज की मांगे पूरी करे।  आंदोलनकारी जाटों ने मंगलवार को दिनभर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। हिसार जिला प्रशासन ने धरने पर बैठे जाट नेताओं को बातचीत का न्यौता भी दिया गया, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। समिति के प्रदेश प्रवक्ता रामभगत मलिक ने बताया कि जिला प्रशासन उन्हें बातचीत के लिए समय देकर बार-बार मुलाकात को टालता रहा। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी जाट आंदोलन के शांतिपूर्ण रहने की सूचनाएं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App