जाट कालेज को कम्प्यूटर लैब

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

संस्था के प्रधान रणवीर ढुल ने किया उद्घाटन, लैब में 40 कम्प्यूटर    

कैथल  — जाट डिग्री कालेज में बनाए गए कम्प्यूटर लैब का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान रणवीर ढुल फजी ने कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ किया। इस मौके पर संस्था के उपप्रधान संदीप छौत, कोषाध्यक्ष रामपाल गुहणा सहित कार्यकारिणी सदस्य तथा पिंसीपल केके अग्रवाल व कम्प्यूटर के सहायक प्रोफेसर संदीप चहल मौजूद रहे। इस विशाल कम्प्यूटर लैब में 40 कम्प्यूटर स्थापित किए गए हैं, जिनके साथ इंटरनेट व वाईफाई सुविधा उपलब्ध है और विद्यार्थियों तक मल्टी मीडिया रूम के माध्यम से जानकारियां पहुंचाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए डार्क रूम में स्क्रीन व प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी की गई है। प्रधान रणवीर ढुल फजी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में किसी भी शिक्षण संस्थान में कम्प्यूटर की शिक्षा देने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त कम्प्यूटर लैब का होना बहुत जरूरी है, जिसके माध्यम से बीए, बीकॉम व बीएसई प्रथम वर्ष के छात्र उनके पाठ्यक्रम के अनुसार कम्प्यूटर पर जानकारियां हासिल कर सकें। कम्प्यूटर लैब प्रभारी सहायक प्रोफेसर संदीप चहल ने बताया कि इस लैब के बन जाने से कालेज के बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम वर्ष के 650 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जिन्हें उनके सिलेबस के अनुसार बेसिक, एमएस ऑफिस, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, ई-मेल, वॉल पेज व नेटवर्किंग की जानकारी देने की व्यवस्था होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App