जेपी सीमेंट फैक्टरी खरीदेगी अल्ट्राटेक

By: Feb 28th, 2017 12:03 am

बागा-भलग के उद्योग अधिग्रहण की हो रही तैयारी

newsसोलन – सोलन जिला के बागा-भलग में स्थापित जेपी समूह के सीमेंट उद्योग का अप्रैल में अल्ट्राटेक कंपनी अधिग्रहण कर सकती है। जेपी कंपनी प्रबंधक वर्ग ने अल्ट्राटेक की शर्तों के मुताबिक अब सभी प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र व देनदारियां निपटाना शुरू कर दी हैं। हालांकि दूसरे विस्तार प्लांट की पर्यावरण अनापत्ति पत्र कंपनी को अभी नहीं मिले हैं, किंतु बाकी सारी निर्धारित शर्तों की अनुपालना करने में जेपी प्रबंधक ने अब तेजी दिखाई है। अप्रैल में अल्ट्राटेक कंपनी के 20 अधिकारी बागा में स्थापित जेपी सीमेंट उद्योग में पहुंचकर मोर्चा संभाल सकते हैं। देश की कभी नामी कंपनियों में शुमार जयप्रकाश एसोसिएट्स की यकायक खस्ता हुई माली हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विद्युत परियोजनाओं के बाद अब इस बड़े औद्योगिक घराने को बागा सीमेंट प्लांट को भी बेचना पड़ रहा है। इस सीमेंट उद्योग में प्रति वर्ष लगभग दो मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन होता है तथा ढुलाई कार्य में करीब दो हजार ट्रक व ट्राले लगे हुए हैं। जेपी समूह ने अर्की निर्वाचन क्षेत्र की मांगल ग्राम पंचायत के बागा-भलग में जब सीमेंट प्लांट स्थापित करने की पहल की तो स्थानीय जनता को भी लगता था कि शायद ही इस अति दुर्गम व पिछड़े क्षेत्र में यह योजना सफल हो पाए, किंतु जेपी कंपनी ने गगनचुंबी पहाड़ों पर नवीनतम तकनीक से रिकार्ड समय में सीमेंट उद्योग को स्थापित कर दिया। कुछ वर्ष सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद अचानक तीन साल से कंपनी की हालत खस्ता होती चली गई। इसी बीच जेपी उद्योग ने इस सीमेंट उद्योग की सफलता में अमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ सदस्य केपी शर्मा व पारिवारिक युवा, कर्मठ सदस्य इंजीनियर राजीव गौड़ को खो दिया तथा वह दुनिया से चल बसे। उन दोनों के बाद कंपनी में जैसे ठहराव सा आ गया तथा ट्रांसपोर्टरों के करोड़ों रुपए का होने वाला नियमित भुगतान भी कई-कई माह तक लटकने लग गया। कुछ समय पूर्व इस सीमेंट प्लांट को अल्ट्राटेक कंपनी ने खरीद लिया। अल्ट्राटेक अब यहां 1600 करोड़ रुपए की लागत से विस्तार करके एक और सीमेंट प्लांट लगाना चाहती है। दूसरा प्लांट स्थापित होने के बाद इस जगह सीमेंट उत्पादन की क्षमता दो मिलियन टन से बढ़कर 5.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष हो जाएगी।

जनता चाहती है प्लांट

मांगल पंचायत की जनता हालांकि अभी कंपनी के पुराने वादे पूरा न करने के कारण अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रही, परंतु प्रधान दीप चंद शर्मा का कहना है कि जनता चाहती है कि यहां दूसरा प्लांट स्थापित हो। उन्होंने कहा कि ढुलाई कार्य, रोजगार व सामाजिक कार्यों में प्राथमिकता मांगल पंचायत के लोगों को ही मिलनी चाहिए। जेपी सीमेंट कंपनी के निदेशक जे शेरू ने कहा कि पूरी जानकारी दिल्ली मुख्यालय से ही दी जा सकती है, लेकिन अल्ट्राटेक कंपनी की अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App