जेवराती मांग में सुस्ती से सोना-चांदी लुढ़के

नई दिल्ली — अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच से घरेलू स्तर पर खुदरा खरीददारी में आई कमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए लुढ़ककर 29700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 350 रुपए का गोता लगाकर 43100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.80 डालर चमककर 1235.40 डालर प्रति औंस के भाव बिका। हालांकि, अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 2.6 डालर टूटकर 1236.50 डालर प्रति औंस रह गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशकों ने ब्याज दर बढ़ाए जाने के संबंध में अमरीकी फेडरल रिजर्व प्रमुख जेनेट येलेन के बयान की वजह से खरीदारी स्थगित कर दी है, जिससे पीली धातु दबाव में है। घरेलू बाजार में जेवराती मांग में आई सुस्ती से सोने टूटा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डालर चढ़कर 17.98 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 180 रुपए लुढ़ककर 29700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29550 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24500 रुपए पर स्थिर रही। सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी से चांदी हाजिर 350 रुपए फिसलकर 43100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। भविष्य में इसकी मांग में सुस्ती बनी रहने की आशंका से चांदी वायदे में भी 265 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही और यह 42670 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस पर क्रमशः 73 हजार तथा 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा ही बने रहे। कारोबारियों ने बताया कि सर्राफा बाजार में सुस्ती हावी है और इस पर विदेशी बाजारों के रुख का असर भी रहता है।