जोगिंद्रनगर कालेज में मिले दराट

महाविद्यालय परिसर में भिड़े दो गुट, थाने में हुआ समझौता

जोगिंद्रनगर— राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में सोमवार को छात्रों के दो गुटों में हाथापाई हो गई। इसके बाद कालेज में बाहरी लोगों द्वारा झगड़े में प्रयोग किए जाने के लिए लाए डंडे, दराट व कुछ अन्य हथियार बरामद होने से महाविद्यालय में माहौल तनावपूर्ण रहा। बेशक झगड़े में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन जिस प्रकार बाहरी तत्त्व महाविद्यालय में बेखौफ पहुंच जाते हैं, उससे आने वाले समय में किसी अप्रिय घटना होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि मामले में कालेज प्रशासन द्वारा पुलिस को भी कालेज में बुलाया गया और पुलिस दोनों गुटों को थाने में ले भी गई, लेकिन थाने में दोनों गुटों में समझौता हो जाने से पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालेज में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा था, जिस पर एक गुट द्वारा कुछ बाहरी तत्त्वों को झगड़े की मंशा से कालेज लाया गया तथा दोनों गुटों में हाथापाई होने पर एक गुट ने बाहरी तत्त्वों का बैग छीन कर कालेज प्राचार्य के समक्ष लाया जिसमें से डंडे, दराट व कुछ अन्य सामान बरामद हुआ। कालेज प्राचार्य द्वारा पुलिस को सूचित करने पर पुलिस कालेज में पहुंची व दोनों गुटों के लोगों व बरामद सामान को पुलिस थाना ले गई, जहां दोनों दलों में समझौता हो गया।