ज्वालामुखी में तीन बच्चों सहित मां ने निगला जहर, सभी की मौत

ज्वालामुखी— ज्वालामुखी बस अड्डे के नजदीक एक निजी होटल में एक महिला द्वारा अपने तीन मासूम बच्चों सहित जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिनाख्त रितु पराशर पत्नी गगन दीप पराशर समनोली चिंतपुर्णी के रूप में की है। मृतका जिला परिषद बणी वार्ड रक्कड़ की सदस्य है और जिला परिषद कांगड़ा के चेयरमैन पद मात्र दो वोटों से हारी थी। जिला परिषद चेयरमैन पद के लिये कांग्रेस की प्रत्याशी रही है। उनके पति गगनदीप पराशर भी जिला देहरा के कांग्रेस नेता है। और ठेकेदारी का काम करते है। रितु पराशर ज्वालामुखी के एक निजी होटल में अपने तीन बच्चों आस्था व प्रार्थना दोनों जुड़वा बहनें उम्र 12 साल व रूद्राक्ष सात साल के साथ कमरा लेकर रूकी थी। दोनों बहनें सातवीं में व भाई पहली में पड़ते थे। होटल के मालिक ने बताया कि वे होटल केे कमरे में रूके थे उनके साथ के कमरे वाले यात्रियों ने रिसैप्शन पर बताया कि साथ वाले कमरे से महिला फर्श पर गिरी पड़ी है। तब मालिक कमरे की ओर दौड़े तो वहां पर महिला व उसके बच्चे बेसुध पड़े थे। मालिक ने तुरंत 108 को सूचित किया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौका पर आकर देखा तो तीनों बच्चों सहित उनकी मां दम तोड़ चुकी थी। कमरे में तीन पैकेट सल्फास की गोलियों के बरामद हुये है। पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये टांडा भेज दिया है। पुलिस ने सबकेेब्यान दर्ज किए और कमरे केेकोने कोने का अच्छी तरह से खंगाला। कमरे में पंखा चला हुआ था और सल्फास की गोलियां कमरे से बरामद हुयी हैं। पुलिस आत्महत्या केेपीछे क्या कारण रहे होंगे, उनका पता लगा रही है।