टिप्पर लुढ़का; दो की मौत, चार जख्मी

शिलाई-नैनीधार रोड पर हादसा, घायलों में तीन बच्चे एक ही परिवार से

शिलाई – शिलाई-नैनीधार मार्ग पर बागनल गांव के समीप मंगलवार सुबह नौ बजे एक टिप्पर के 200 फुट गहरी खाई में लुढ़कने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान रतन सिंह पुत्र नैन सिंह (48) गांव नैनीधार व रोशन पुत्र नारायण सिंह (25) गांव नैनीधार के रूप में हुई है। घायलों में स्नेहा (12), निखिल (10), आरुषि (8) पुत्र व पुत्रियां भगत राम गांव कितेशधार व अंकित पुत्र जगत सिंह (21) गांव शिलाई शामिल हैं। हादसे के बाद एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल हायर सेंटर रैफर किया गया  है।  जानकारी के अनुसार टिप्पर शिलाई से नैनीधार की ओर सामान लेकर जा रहा था कि बागनल के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी शिलाई पहुंचाया गया। एसडीएम शिलाई जीएम सकलानी ने मृतकों के आश्रितों को 13-13 हजार तथा घायलों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी कर दी है। स्थानीय विधायक बलदेव सिंह तोमर, जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शिलाई थाना के एएसआई प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए हैं।