टीचर से मारपीट, रिकार्ड भी छीना

नूरपुर के सदवां स्कूल में वारदात, एसएमसी प्रधान पर आरोप

नूरपूर— पुलिस थाना नूरपूर के तहत पड़ते क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला सदवां में एसएमसी  प्रधान द्वारा स्कूल का रिकार्ड छीनने तथा छुट्टी  के बाद  एक छात्र तथा एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा दो अध्यापकों के साथ मारपीट करने उन्हें जान से मारने की धमकियां देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अध्यापक की शिकायत पर 353, 332ए 341, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में स्कूल के प्रवक्ता राजीव कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएमसी प्रधान अपने साथी के साथ स्कूल में आया और उनके साथ छीना झपटी करने लगा और रिकार्ड को छीन कर ले गया और उसका साथी मेरे साथ मारपीट करने लगा और जाते-जाते धमकी दी कि स्कूल की छुट्टी के बाद आपको देख लेंगे। प्रवक्ता राजीव ने शिकायत में कहा कि जब वह व उसका साथी भारतेंदु छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकले तो सदवां के एक स्थानीय व्यक्ति काकू तथा स्कूल के ही छात्र ने हमे गेट पर ही घेर लिया और मोटसाइकिल को धक्का मार कर हमसे मारपीट शुरू कर दी।   हम दोनों को जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस बारे में एसएमसी प्रधान सुमीत गौतम ने कहा कि जब उन्हें स्कूल के छात्रों ने बताया कि उनके साथ स्कूल में भेदभाव हो रहा है तो इसकी जांच के लिए वह स्कूल प्रशासन के पास गए। उन्होंने जब स्कूल के अध्यापक रिकार्ड देने में आनाकानी करने लगे और अध्यापक उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे तथा उसके साथ धक्का मुक्की की। उन्होंने कहा कि उसके बाद वह स्कूल से चले गए तथा छुट्टी के बाद जो कोई भी घटनाक्रम हुआ  उसके बारे में उनका कुछ भी लेना देना नही है। प्रधान ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पुलिस को अपनी शिकायत सौंप दी है। इस में बारे पुलिस थाना नूरपूर के थाना प्रभारी ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और स्कूल के एसएमसी प्रधान की शिकायत प्राप्त हुई है,जिस पर छानबीन की जा रही है। वही,राजकीय अध्यापक संघ की जिला कागड़ा इकाई ने इस घटनाक्रम पर गहरा रोष प्रकट कर कड़े शब्दों में निंदा की है तथा दोषियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की है।