ट्रॉफी-मेडल से सम्मानित की छात्रा

सुजानपुर – महाविद्यालय सुजानपुर की छात्रा ने नेपाल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। इस उत्कृष्ट एवं शानदार प्रदर्शन पर उक्त छात्रा को महाविद्यालय प्रशासन ने ट्रॉफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कालेज के डीपी संदीप शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय छात्रा किरण कुमारी पुत्री आेंकार चंद कक्षा बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने हाल ही में आयोजित हुई इंडो-नेपाल यूथ खेल प्रतियोगिता, जिसका आयोजन 23 से 26 जनवरी को नेपाल में हुआ था, में भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन लुंबिनी कुखरी क्लब (पखोरा स्पोर्ट्स स्टेडियम नेपाल) में हुआ। इंडो भारत-नेपाल प्रतियोगिता व इडों-भूटान यूथ प्रतियोगिता दोनों में ही छात्रा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है। किरण कुमारी सुजानपुर की पंचायत खैरी के गांव रिहाल की रहने वाली हैं। हाल ही में प्रतियोगिता से वापस लौटी छात्रा को सोमवार को महाविद्यालय प्राचार्य संदीप शर्मा ने सम्मानित किया तथा बधाई दी। यह छात्र अब राष्ट्र स्तर पर आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता 24 से 26 फरवरी तक तमिलनाडु में आयोजित होगी। किरण गत वर्ष आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर शॉर्टपुट व जैवलिन थ्रो में दो सिल्वर मेडल जीतकर कालेज की झोली में डाल चुकी हैं।