डाक्टर अनुश्री बढ़ाएंगी हमीरपुर की ‘रोशनी’

By: Feb 3rd, 2017 12:05 am

हमीरपुर – आंखों के मरीजों के लिए गुड न्यूज है। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में गुरुवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अनुश्री ने ज्वाइन कर लिया है। अस्पताल में अब नेत्र रोग के दो विशेषज्ञ हो गए हैं। बहराल दोनों विशेषज्ञ अब अस्पताल में एक साथ अपनी सेवाएं देंगे। अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। आईज स्पेशलिस्ट डा. अनुश्री ने सेंट स्टीफंस हास्पिटल दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है। सेंट स्टीफंस हास्पिटल दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सीनियर रेजिडेंसी की स्टडी भी की है। इसके बाद वे गवर्मेंट अस्पताल दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। लिहाजा अब क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में बतौर नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगी। बता दें कि इससे पहले अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अस्पताल में आने वाले आंखों के मरीजों का सारा जिम्मा यहां तैनात एक मात्र नेत्र स्पेशलिस्ट के कंधों पर रहता था। अस्पताल की नेत्र ओपीडी में रोजाना आंखों के 100 से 150 मरीज चैकअप के लिए आते हैं। ऐसे में एक ही नेत्र स्पेशलिस्ट डाक्टर के होने से दिन भर ओपीडी के बहार मरीजों का हुजूम उमड़ा रहता था। अगर बीच में कभी नेत्र स्पेशलिस्ट को किसी कारण वस छुट्टी पे जाना पड़े तो ओपीडी पर ताले लटक जाते थे। मरीजों को मजबूरन जनरल ओपीडी का रुख कर इलाज करवाना पड़ता था। बताते चलें कि इससे पहले अस्पताल में नेत्रा के दो ही विशेषज्ञ थे, लेकिन एक चिकित्सक हायर स्टडी के लिए नाहन चला गया है। इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह चरमरा गई थीं। लिहाजा क्षेत्रीय अस्पताल को मिली एक और नेत्र स्पेशलिस्ट की सौगाद से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में चरमरा रही स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लौट रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App