डायरिया का एक और मरीज मंडी रैफर

चैलचौक— ग्राम पंचायत स्यांज के फनिपरा वार्ड में फैले डायरिया में एक और मरीज को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रैफ र कर दिया है, जबकि दो अन्य मरीजों को उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई है। नागरिक अस्पताल गोहर में अभी तक तीन डायरिया के मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ललित गौतम ने बताया कि गोहर अस्पताल में डायरिया से ग्रस्त छह लोग भर्ती किए गए थे, जिनमें एक महिला की खराब स्थिति को देखते हुए उसे जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्यांज पंचायत में डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पीहण, तरौण आदि क्षेत्रों का दौरा कर वहां डायरिया से ग्रस्त पाए गए 63 लोगों को उपचार हेतु समय पर डायरिया से निजात पाने वाली किटें उपलब्ध करवा दी गई थीं। क्षेत्र में अब डायरिया के मरीजों में कमी हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार के बाद अस्पताल में ऐसा कोई भी मरीज दाखिल नहीं हुआ है, जिसमें डायरिया के लक्षण पाए गए हों। स्थानीय पंचायत उपप्रधान जीवा नंद ने जानकारी दी कि पंचायत में आयोजित जनसभा के दौरान प्रशासन की ओर से आईपीएच विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को डायरिया की बीमारी से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर सहायक अभियंता आईपीएच सत्या शर्मा और एसएचओ गोहर चांद किशोर मौजूद रहे। बावडि़यों के पानी के सैंपल भरे उधर, उपमंडलाधिकारी गोहर राघव शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य व आईपीएच विभाग को प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण करने के आदेश दिए गए थे । मंगलवार को निरीक्षण टीम  द्वारा क्षेत्र की बावडि़यों के पानी के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। बहरहाल स्थिति अब काबू में है।