डीसी आफिस का रोल बढ़ा

सोलन – नालागढ़ व बद्दी नगर परिषद की सियासत का उपायुक्त कार्यालय सोलन केंद्र बिंदु बन गया है। बद्दी नगर परिषद में अविश्वास व फिर विश्वास का हाई वोल्टेज ड्रामा अभी कुछ दिन पहले शांत ही हुआ था कि अचानक आज नालागढ़ नगर परिषद के कुल नौ पार्षदों में से पांच ने उपायुक्त सोलन को हस्ताक्षरयुक्त बयान देकर व स्वयं उपस्थित होकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। इसे कांग्रेस बनाम कांग्रेस कहें या कांग्रेसी पार्षदों की हो रही अनेदखी, किंतु यह कटु सत्य है कि नौ में से सात पार्षदों के रथ पर सवार कांग्रेसी बहुमत अब खतरे की जद में है। सात में से कुल तीन कांग्रेसी पार्षदों के साथ-साथ भाजपा समर्थित पार्षदों ने गलबहियां डाल ली तथा आराम से सत्ता सुख भोग रहे कांग्रेसी अध्यक्ष की हॉट सीट को हिला दिया। सोलन के उपायुक्त को आज वार्ड नंबर तीन से पार्षद पवन कुमार, वार्ड नंबर नौ से मनोज कुमार वर्मा, वार्ड नंबर दो से धर्मेंद्र राणा, वार्ड नंबर सात से सरोज शर्मा व वार्ड नंबर पांच से पार्षद अलका वर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव सौंपा तथा वर्तमान अध्यक्ष को उनके पद से हटाने की मांग की।