ढटवाल के लिए रात को बस नहीं

बिझड़ी – ढटवाल के लिए रात्रि बस सेवा न होने से लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं। आलम यह है कि इतने बड़े क्षेत्र के लिए रात के 7:30 बजे के पश्चात मैहरे व सलोनी से कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा बिझड़ी से किसी भी जगह को जाने के लिए शामसात बजे के बाद से लेकर सुबह के 5:30 बजे तक भी किसी प्रकार की बस सेवा उपलब्ध नहीं है, जबकि ढटवाल इलाके के हजारों लोग अपने काम धंधे के सिलसिले में आने-जाने के लिए बसों का ही इस्तेमाल करते हैं। ढटवाल क्षेत्र के सैकड़ों  युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें भी मजबूरी में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए महंगी टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है। बिझड़ी, चकमोह, घोड़ी धवीरी, जमली, महारल, सलौनी, समताना, सकरोह, ददवीं, पपलोहल, धंगोटा क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन प्रशासन इस तरफ से आंखें मूंदे बैठा है। इस संदर्भ में आरएम हमीरपुर प्रदीप कुमार का कहना है कि ढटवाल क्षेत्र के लिए रात्रि बस चलाने की मांग लंबे समय से लोग कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को रात्रि बस सेवा की सुविधा प्रदान करने के लिए डीएम से बात की जाएगी। उन्होंने कहा है कि ढटवाल के लिए जल्द ही रात्रि बस सेवा शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।