ढाकों में सामुदायिक परिसर जनता का

नौणी —  ग्राम पंचायत शमरोड़ के शेवला बराटी में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के लिए अनुसूचित जाति घटक योजना से पांच लाख रुपए उपलब्ध करवाने की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने घोषणा की। इस भवन के निर्माण के लिए पूर्व में दो लाख रुपए उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। डा. शांडिल गुरुवार को ढाकों (मंदिर) में सामुदायिक परिसर का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस परिसर के निर्माण पर एक लाख रुपए व्यय हुए हैं। उन्होंने परिसर में विभिन्न सुविधाएं स्थापित करने के लिए एक लाख रुपए और प्रदान करने की घोषणा की।  डा. शांडिल ने इस अवसर पर स्थनीय लोगों को सबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 5700 करोड़ रुपए की वार्षिक योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इसमें से 2213 करोड़ रुपए सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि सतपुरुषों, संतों से नियमित रूप से सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते रहें। उन्होंने कहा कि धर्म उचित अनुसरण जीवन के सभी कार्यों में आवश्यक है। इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा सुनिश्चित बनाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि आम जन को कोई परेशानी न हो। ग्राम पंचायत शमरोड़ की प्रधान प्रतिभा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान एवं खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, ग्राम पंचायत ओच्छघाट के प्रधान वेद प्रकाश, बीडीसी सदस्य सोमदत, प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा, भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य मदन हिमाचली, उपमंडलाधिकारी एकता कापटा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।