त्रिफालघाट-पैड़ी में छाया मातम

कोठीकोहड़ लग्जरी कार हादसे में बुझ गए दो घरों के चिराग, परिजन बेहाल

पिता बनने से पहले ही बना काल का ग्रास

पटड़ीघाट — त्रिफालघाट का सुभाष पिता बनने से पहले ही मौत के आगोश में समा गया। बरोट के कोठीकोहड़ हादसे में त्रिफालघाट ने एक होनहार को खो दिया। लग्जरी कार हादसे में त्रिफालघाट के सुभाष की मौत से परिवार तो टूटा ही है, वहीं मृतक की पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के सिर से जन्म लेने से पहले ही पिता का साया उठ गया है। घर में नया सदस्य आने को लेकर खुशियां मनाने की तैयारी थी, लेकिन खुशी आने से पहले ही 28 वर्षीय सुभाष की मौत से परिवार शोक में डूब गया है। सुभाष एमआर के तौर पर कार्य कर रहा था। इस हादसे से पूरा त्रिफालघाट शोक में डूबा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा शनिवार को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक सुभाष के पिता अमर सिंह आईपीएच विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी है। अपने कलेजे के टुकड़े की मौत होने पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सुभाष की एक छोटी बहन है, जिसकी  शादी हो चुकी हैं। सुभाष की शादी भी कुछ माह पहले ही हुई है।

बेटे के सिर से उठा बाप का साया, बहनों का भाई छिना

मंडी— बरोट के कोठीकोहढ़ लग्जरी कार हादसे में मंडी के पैड़ी गांव के एक घर का चिराग बुझ गया है। पांच वर्षीय बेटे के सिर से जहां पिता का साया उठ गया है, वहीं दो बहनों का भाई सदा के लिए खो गया है। युवक की इस हादसे में मौत होने से पूरा गांव शोक में डूब गया है। बताया जा रहा है कि पैड़ी गांव का अजय कश्यप पुत्र देशराज अपने साथियों के साथ कांगड़ा के बड़ाग्राम गया था। शुक्रवार को जब वह साथियों के साथ कार में वापस घर आ रहा था, तो कोठीकोहड़ मोड़ पर कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से मौत हो गई। अजय कश्यप अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। बता दें कि इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई है, जिनमें मंडी जिला के पैड़ी गांव का यह युवक भी शामिल था।  अजय कश्यप निजी कंपनी में बतौर एमआर कार्यरत था। यह हादसा परिवार को उम्रभर का दर्द दे गया। मृतक की एक बहन की शादी हो गई है, जबकि दूसरी बहन की शादी होनी बाकी है। जवान बेटे की हादसे में मौत से पूरे परिवार की कमर टूट गई है। अजय के पिता सेवानिवृत्त अध्यापक हैं, वहीं माता गृहिणी है।