त्रिलोकीनाथ स्कूल में बंक… भूल जाएं

हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे, अब शिक्षकों की गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर

त्रिलोकीनाथ (केलांग)— लाहुल-स्पीति के त्रिलोकीनाथ स्कूल में शिक्षकों पर नजर रखने के लिए स्कूल प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। ऐसे में अब छात्रों सहित शिक्षकों पर भी पैनी नजर रहेगी। दाबा किया जा रहा है कि त्रिलोकीनाथ स्कूल जिला लाहुल-स्पीति पहला स्कूल बन गया है, जहां पर इस तरह से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां पर स्कूल में स्टाफ रूम समेत हर कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कैमरों के जरिए अब प्रधानाचार्य बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखेंगे। समय के साथ यहां हो रहे बदलाव के चलते अब यहां के सरकारी स्कूल जिस तरह से हाईटेक होने लगे हैं, इससे प्रदेश की अगर बात करें तो यहां शहर में बसे सरकारी स्कूलों की हालत में उतना सुधार देखने को नहीं मिल रहा, जितना कि लाहुल-स्पीति में बसे स्कूलों की हालत में सुधार आया है। जिला लाहुल-स्पीति की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकीनाथ की अगर बात करें तो यह स्कूल प्रदेश के लिए मिसाल बन गया है। यहां के स्कूल में केवल चंद कमरों में कैमरे नहीं लगे हैं, बल्कि स्कूल के सभी 13 कमरों में कैमरे लगाए गए हैं, ताकि अगर किसी भी छात्र के साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार होता है तो उसे भी कैमरे में कैद कर लिया जाएगा। यही नहीं, स्कूल में नकल को रोकने के लिए भी इस कदम को उठाया गया है। स्कूल में इस तरह से की गई व्यवस्था से यहां बच्चों के अभिभावक भी स्कूल प्रबंधक के इस फैसले से काफी अधिक खुश हैं। अभिभावक जयराम ठाकुर की मानें तो जिला के सभी स्कूल प्रबंधकों को इस तरह के फैसले लेने चाहिएं। सभी सरकारी स्कूलों में भी कैमरे लगने चाहिएं।