दवाइयों से बनाएं फेस पैक

हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा हमेशा सुंदर और बेदाग रहे। इसके लिए वह ब्यूटी पार्लर में हजारों रुपए खर्च करने से भी पीछे नहीं हटती, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे विटामिन फेस पैक बता रहे हैं, जो आपके चेहरे को आकर्षक बना देंगे।

एस्पिरिन पैकः सामग्रीः 3 एस्पिरिन की गोलियां,एक कप पानी, एक चम्मच जैविक शहद।

विधिः एक चम्मच पानी में एस्पिरिन की गोलियों को घोलें। इसे एक लेप के रूप में तैयार करने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी डालें। अब इसमें शहद डालकर घोलें। इस लेप को अपने चेहरे व गर्दन पर 20 मिनट तक लगा रहने दें, बाद में अपने चेहरे को पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में सिर्फ  एक बार लगाएं। गोली की मात्रा न बढ़ाएं।

विटामिन ईः विटामिन ई के कैप्सूल एंटीआक्सीडेंट से युक्त होते हैं तथा इनसे बनाया गया पैक त्वचा के भीतर जल्द समाता है। यह पैक आपकी त्वचा को नरम मुलायम व जवां बनाएगा।

सामग्रीः 3 विटामिन ई के कैप्सूल, 5 बूंदें बादाम के तेल की।

विधिः विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़कर उसके अंदर के जेल को एक कटोरी में निकालें। अब इसमें बादाम का तेल मिलाएं। रात में सोने से पहले अपनी त्वचा की मालिश करें। सुबह अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।