दाल-चावल-रोंगी के सैंपल भरे

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

चंबा —  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सरकारी डिपुओं पर राशन की गुणवत्ता परखने को लेकर छेड़े गए अभियान के तहत छह खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। इन सैंपलों को सीलबंद करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला में सैंपलों के फेल होने की सूरत में डिपो होल्डरों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक मोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ अरसे से सरकारी डिपुओं के राशन में मिलावटखोरी की शिकायतें मिल रही थी।  इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जिला के विभिन्न हिस्स्सों में दबिश के दौरान दो दाल मसूर, दो रोंगी और दो चावल के सैंपल भरे गए हैं। उन्होंने बताया कि मिलावटी वस्तुएं बेचकर इनसानी सेहत से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि विभाग द्वारा पिछले दिनों भरे गए सैंपलों में गेहूं व दाल का सैंपल प्रयोगशाला में जांच के दौरान मानकों पर खरा नहीं उतर पाया। इस रिपोर्ट के बाद संबंधित होलसेल विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दस- दस हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में औचक निरीक्षण का सिलसिला तेज करके मिलावटखोरों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। बहरहाल, खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला में छह खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए हैं, दो सैंपलों के फेल होने पर दस-दस हजार जुर्माना वसूला है।

रास्ता रोककर राहगीर की पिटाई

चंबा-शहर से सटे ठुकरेड गांव में दो लोगों ने राहगीर का रास्ता रोककर बुरी तरह धुनाई कर डाली। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। ठुकरेड गांव के कुलदीप कुमार ने कहा कि सोमवार को वह घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो अजनबी लोगों ने उसका रास्ता रोक पिटाई कर दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App