‘दिव्य हिमाचल’ ने लगाए सपनों को पंख

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-7

नाम— राखी शर्मा

माता— रजनी शर्मा

पिता— संजीव शर्मा

शौक— पढ़ना, गाने सुनना

रामपुर बुशहर – बचपन से ही कुछ करने का जज्बा लिए राखी जैसे-जैसे बड़ी हुई, उसे लगा कि मॉडलिंग भविष्य के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस क्षेत्र में आगे कैसे बढ़े यह राखी शर्मा के लिए एक बड़ा प्रश्न था। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने राखी के जज्बे को नए पंख दे दिए। राखी ने अपने दिमाग और अंदाज से निर्णायकों का मन जीत लिया और अब वह टॉप 22 में मजबूत दावेदारी के साथ खड़ी हैं। राखी ने स्कूली शिक्षा रामपुर से की है, जबकि जेएनएम की डिग्री रोहतक से की है। राखी ने ‘दिव्य हिमाचल’ से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उसे बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। जब दस जमा दो कक्षा में वह ‘मिस फेयरवेल’ बनी तो उसका यह शौक और गहरा हो गया। राखी ने कहा कि वह यहां तक अपनी मां रजनी शर्मा और बहन पल्लवी शर्मा के अथक सहयोग से पहुंची हैं। पढ़ना व गाने सुनना राखी के शौक में शुमार है। राखी का एक ही सपना है कि वह ‘मिस हिमाचल’ बनकर अपने माता-पिता का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करे। मूलतः ननखड़ी से ताल्लुक रखने वाली राखी खुद को ‘मिस हिमाचल’ के ताज का असल हकदार मानती हैं। उसे लगता है कि वह इस ताज के लिए खुद को हर मंच पर साबित करेंगी।

तैयार है पलक

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-8

नाम— पलक शर्मा

माता— सोनू शर्मा

पिता— राजीव शर्मा

शौक— एक्टिंग-डांसिंग

कांगड़ा – मॉडलिंग में करियर बनाने की चाहत रखने वाली पलक शर्मा ‘मिस हिमाचल’ के माध्यम से अपने सपने को साकार करना चाहती हैं। टॉप-22 में जगह बना चुकी पांच फुट छह इंच कद की 19 वर्षीय पलक फिलहाल ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल करने के लिए जद्दोजहद में जुटी हैं। इसके लिए पलक जिम जाने के साथ योग का सहारा ले रही हैं। वह ताज के लिए नेट और यू-ट्यूब का भी सहारा ले रही हैं। आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज पलक शर्मा मॉडलिंग में आगे बढ़ने के लिए कोई भी मौका चूकना नहीं चाहतीं। पलक कहती हैं कि दादी ने पीठ थपथपाई है, तो मंजिल भी अवश्य मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय मॉडल लीजा हेडन को अपना आदर्श मानने वाली पलक शर्मा को दीपिका पादुकोण से प्रेरणा मिलती है। मिस वर्ल्ड बनने की हसरत रखने वाली पलक को अभिभावकों के साथ दादी जगदेश्वरी देवी का आशीर्वाद भी मॉडलिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। दो जनवरी, 1998 को शर्मा परिवार में मोटला (चंबा) में जन्म लेने वाली पलक की प्राथमिक शिक्षा धुलारा (चंबा) में हुई। मौजूदा समय में वह धर्मशाला में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कर रही हैं। पापा राजीव शर्मा बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मां सोनू शर्मा हाउस वाइफ हैं। भाई पूर्वांश और शिवांश की लाड़ली पलक को बहन शिविका हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। एक्टिंग, डांसिंग, म्यूजिक का शौक रखने वाली पलक को ट्रैकिंग करना बेहद पसंद है।