दीपिका पादुकोण रोल मॉडल

By: Feb 20th, 2017 11:06 pm

NEWSNEWSकांगड़ा – ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुपर मॉडल बनना अनीता टप्रियाल का लक्ष्य है। भद्रकाली (ऊना) से ताल्लुक रखने वाली अनीता टांडा में नर्सिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। टीवी पर बचपन में मॉडल्स को देख कर मॉडलिंग करने की चाहत थी और 2016 में ‘मिस हिमाचल’ के गै्रंड फिनाले को देखा तो मॉडलिंग में करियर बनाने का संकल्प ले लिया। अनीता को टॉप-22 में शामिल होने का मौका मिला है तो वह खुद को साबित करने के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं। 20 मार्च, 1993 को शाम सिंह के परिवार में जन्म लेने वाली अनीता को मां कमला देवी का स्नेह बचपन से ही मिला है और आगे बढ़ने में साथ देने के लिए कमला देवी अपनी बेटी की पीठ हमेशा थपथपाती रही हैं। मॉडलिंग के क्षेत्र में दीपिका पादुकोण व ऐश्वर्या राय बच्चन को आदर्श मानने वाली अनीता मौजूदा समय में पूरा ध्यान ‘मिस हिमाचल’ के गै्रंड फैनाले की तरफ केंद्रित किए हुए हैं। आत्मविश्वास से पूरी तरह लवरेज अनीता कहती हैं कि ‘मिस हिमाचल’ का ताज उनके लिए चुनौती है, जिसका सामना करने के लिए वह तैयार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App