देहलां आश्रम में लगेंगे सीसीटीवी

By: Feb 13th, 2017 12:05 am

ऊना —  आश्रय संस्थान देहलां में शिक्षा ग्रहण कर रहे विशेष बच्चे अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। विशेष बच्चों की हर गतिविधि पर अब संस्थान में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसमें अहम बात यह है कि सभी सीसीटीवी को मोबाइल से अटैच भी किया जाएगा। संस्थान के किसी अधिकृत सदस्य के मोबाइल के साथ सभी कैमरे अटैच किए जाएंगे। इससे यह सदस्य अपने घर पर बैठे-बैठे भी यहां कि गतिविधियों पर नजर रख सकता है। ऊना  जिला के देहलां में विशेष बच्चों के लिए आश्रय संस्थान खोला गया है। वर्तमान में 54 बच्चे संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां पर इन विशेष बच्चों को आठवीं तक क्श्र शिक्षा मुहैया करवाई जाती है, वहीं नेशनल ओपन स्कूल से ये बच्चे दसवीं कक्षा की पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं। संस्थान में इन विशेष बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाने के लिए आठ शिक्षक कार्यरत हैं। संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले विशेष बच्चों के लिए संस्थान की ओर से निःशुल्क ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। ऊना, मैहतपुर, नंगल सहित अन्य क्षेत्रों के बच्चे संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं। समय-समय पर अभिभावकों को विशेष बच्चों का ध्यान रखने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए जाते हैं। सभी सुविधाएं इन बच्चों को निःशुल्क मुहैया करवाई जाती हैं। आधुनिकता के इस दौर में इन विशेष बच्चों की कक्षाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सभी बच्चे अब सीसीटीवी की नजरों में रहेंगे। योजना के तहत संस्थान की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App