दो फीडरों को भारी नुकसान

कुनिहार  (सोलन) – कुनिहार-सुबाथू सड़क मार्ग पर चल रही खुदाई के कारण विद्युत विभाग के दो फीडरों को भारी नुकसान हो गया है। इस अवैज्ञानक कटान से जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार व कुनिहार क्षेत्र की पेयजल स्कीम को होने वाली विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। विद्युत विभाग ने इस निर्माण कार्य को कर रहे ठेकेदार के खिलाफ पुलिस चौकी कुनिहार में शिकायत दर्ज करवा दी है। सड़क को चौड़ा करने का खामियाजा आम नागरिकों के साथ-साथ बनिया देवी की जनता को बार-बार भुगतना पड़ रहा है। पहले भी इस खुदाई के कारण एक मकान की छत पर भारी चट्टान गिरने से बनिया देवी में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। लोगों का कहना है कि खुदाई कार्य पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की देखरेख में एक निजी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है तथा निर्धारित मापदंडों की बार-बार अवहेलना की जा रही है। इस मुख्य सड़क मार्ग को तीन दिन के लिए जिला प्रशासन ने हालांकि यातायात के लिए बंद भी किया हुआ है, किंतु आज फिर इस खनन में बिजली विभाग के दो फीडर चपेट में आ गए। बडोरी के पास एक एर्मइएस व दूसरा दयूली फीडर को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इन फीडरों से जेएनवी कुनिहार व पेयजल स्कीमों को विद्युत आपूर्ति होती है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेंद्र चौधरी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा उन्होंने विभाग की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस चौकी कुनिहार के प्रभारी जीत राम ने कहा कि शिकायत मिलते ही वह मौके पर पहंुचकर जायजा ले रहे हैं। वाहन मालिकों को यह भी शिकायत है कि खुदाई के बाद मलबा कई सप्ताह तक सड़क पर ही बिखरा रहता है तथा मुख्य सड़क मार्ग पर एक वाहन ही बड़ी मुश्किल से क्रास हो पाता है। कुनिहार-सुबाथू रोड पर बाइपास टुकाडी के जंगलों में भी आग लगने का समाचार है। यह आग कैसे लगी, इसका  वन विभाग को अभी तक पता नहीं चल पाया है।