दो युवकों की मौत, एक गंभीर

By: Feb 28th, 2017 12:01 am

रोहडू-बशला सड़क पर ओवरस्पीड मारुति दुर्घटनाग्रस्त

रोहडू – रोहडू-बशला सड़क पर सोमवार को गुड्सू नाला के पास कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शाम छह बजे के करीब मारुति कार (एचपी-10 ए 5996) के दौ सौ फीट गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि सवार एक अन्य युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल रोहडू उपचार के लिए लाया गया। घायल सवार की  गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहडू सिविल अस्पताल से शिमला आईजीएमसी रैफर कर दिया गया । पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए युवकों में अजय गिल निवासी बशला (25) पुत्र शेर सिंह गिल, शक्ति (27) पुत्र दलीप सिंह गांव सरास की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं, कार में बैठे तीसरे युवक का नाम बॉबी गिल (22) पुत्र शेर सिंह गिल गांव बशला है। डीएसपी रोहडू मदनकांत शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि दुर्घटना लापरवाही के कारण पेश आई है। वहीं दुर्घटना के कारणों में पुलिस जुट गई है।

रैश ड्राइविंग बिगाड़ रही संतुलन

रोहडू में पिछले छह माह के अंदर जितने भी कार हादसे हुए है, उनमें अधिकतर कारण रैश ड्राइविंग और तीखे मोड़ रहे हैं। रोहडू के अधिकतर रूट अभी भी सर्पीली, कम चौड़ाई और तीखे मोड़ से भरे पडे़ हैं, जिसमें वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है। उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी रोहडू उपमंडल में अस्सी फीसदी सड़कें तीखे मोड़ से खतरनाक बन चुकी है, जिसमें रैश ड्राइविंग दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बन रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App