दो हादसे, पांच की मौत

भावानगर में खाई में समाई गाड़ी तीन ने मौके पर तोड़ा दम, 5 घायल

सराहां के पास बोलेरो लुढ़की; दो सवारों की जान गई, चार जख्मी

भावानगर, सराहां  – हिमाचल में दो सड़क हादसों में पांच लोगी की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हैं। पहला हादसा भावानगर में पेश आया। किन्नौर के पौंडा-बरी संपर्क मार्ग में एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व पांच घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर (एचपी 26 ए 1648) जो कि बरी से भावानगर की ओर आ रही थी कि विकासनगर के समीप लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा शनिवार दिन को करीब साढ़े दस बजे हुआ। हादसे में कैंपर खाई में एक पेड़ से जा कर अटक गई नही तो हादसा और भी अधिक भयानक हो सकता था। हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई व पांच अन्य घायल हो गए।  घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भावानगर लाया गया। घायलों में चार को उनकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर भेज दिया गया। एसडीएम सुरेंद्र मोहन भी घटनास्थल पर मौजूद थे व उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। हादसे में मंगत राम (62)  पुत्र आशा राम निवासी बरी किन्नौर, शुक्रुआ (32)  पुत्र रामजी लाल निवासी बरी किन्नौर और चालक सुरेंद्र प्रकाश (42) पुत्र भजन लाल बरी किन्नौर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल गाड़ी मालिक का पुत्र यशवंत सिंह निवासी बरी, राजकुमार निवासी बरी, धन कुमार  व कृष्णा पुत्र  दोनों निवासी नेपाल को  रामपुर अस्पताल रैफर किया गया तथा मनीराम पुत्र लसर राम निवासी बरी का उपचार भावानगर अस्पताल में ही किया जा रहा है। डीएसपी किन्नौर बीडी भाटिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भावानगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है व मामले की छानबीन की जा रही है।  एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 12-12 हजार व गंभीर घायलों को पांच-पांच हजार तथा एक घायल जिसे रैफर नहीं किया गया है उसे चार हजार   की फौरी राहत प्रदान की गई है।  उधर, शिमला से मुजफ्फरनगर (यूपी) जा रही एक बोलेरो सराहां के समीप गहरी खाई में गिर गई । हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। गाड़ी में सलीम हैदर (30), फिरदोश फातिमा (26), कादिर अली (27), तौकिर फातिका (24), छोटी बच्ची फातिमा (3  व चालक रफीक (35) सवार थे। इसमें सलीम हैदर और तौकिर फातिमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरदोष फातिमा, चालक रफीक, कादिर अली गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बच्ची फातिका को हल्की चोटें लगी हैं। गाड़ी मंे एक ही परिवार के लोग सफर कर रहे थे, जो कि  मुजफ्फरनगर यूपी के रहने वाले हैंे।  जानकारी के अनुसार बालेरो  (यूपी 12एम-7941)  शिमला से आ रही थी। कि रात लगभग डेढ़ बजे सराहां से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित कनलोग गांव के पास 400 मीटर गहरी खाई मंे जा गिरी। शनिवार सुबह जब लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो कनलोग गांव के लोग वहां पहुंचे और 108 व थाना पच्छाद को इस बारे सूचित किया। लोगों की मदद से सभी घायलों को सराहां अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए नाहन मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। मामले की पुष्टि  आईओ व एएसआई सोहन लाल ने की है।